Home मनोरंजन पुलकित सम्राट की फिल्म फुकरे के प्रदर्शन के 12 साल पूरे

पुलकित सम्राट की फिल्म फुकरे के प्रदर्शन के 12 साल पूरे

37
0
Jeevan Ayurveda

मुंबई,

 बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट ने अपनी फिल्म फुकरे के प्रदर्शन के 12 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर की है।

Ad

वर्ष 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म फुकरे के प्रदर्शन के 12 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर पुलकित ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर की और अपने इस आइकॉनिक किरदार को याद किया। उन्होंने लिखा,सावधान: ये हनी 12 साल की मीठी यादों के साथ आता है। फुकरापंती जारी रहे ।अपने फुकरे परिवार ,पूरी कास्ट, क्रू और उन सब जुगाड़ू दिमागों को ढेर सारा प्यार… और सबसे बड़ा धन्यवाद हमारे दर्शकों को, जिन्होंने हमारी इस पागलपंती को इतना यादगार बना दिया। ढेर सारा प्यार और शुक्रिया। #12इयर्स ऑफ फुकरे

फिल्म में पुलकित का किरदार 'हनी' ,जो स्मार्ट भी है, जुगाड़ू भी और दिल का अच्छा भी ,लोगों के दिलों में बस गया। उसकी दोस्ती, मस्ती और दिल से की गई जुगाड़बाज़ी ने पूरे एक जनरेशन को हंसी-खुशी से जोड़ दिया। फिल्म में हनी की जोड़ी चुचा, जफर, लाली और भोली पंजाबन के साथ मिलकर कहानी की जान बन गई और हिंदी फिल्मों में दोस्ती की कहानियों को नए सिरे से पेश किया।एक छोटी-सी मजेदार फिल्म से शुरू हुआ ये सफर अब एक पॉप-कल्चर बन चुका है, जिसके दो सुपरहिट सीक्वल आ चुके हैं। और इस पूरी जर्नी में ‘हनी’ पुलकित का सबसे पसंदीदा और दिल से जुड़ा किरदार बना रहा फनी, बिंदास और दिल से प्यारा।

पुलकित अपने नए प्रोजेक्ट्स के साथ तैयार हैं। ग्लोरी, जो एक बॉक्सिंग ड्रामा है, सुस्वागतम खुशामदीद, एक क्रॉस-कल्चर रोमांस, और राहु केतु, जिसकी शूटिंग वह इस वक्त कसोल में कर रहे हैं।

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here