Home ट्रेंडिंग डिजिटल पेमेंट की दुनिया हिलाएंगे मस्‍क

डिजिटल पेमेंट की दुनिया हिलाएंगे मस्‍क

25
0
Jeevan Ayurveda

नई दिल्ली

 दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्‍क ने सैटेलाइट इंटरनेट के क्षेत्र को मुकाम पर पहुंचाया है। उनकी कंपनी स्‍टारलिंक दुनिया के तमाम देशों में अपनी सेवाएं दे रही है। भारत में भी स्‍टारलिंक को सैटेलाइट इंटरनेट शुरू करने के लिए अप्रूवल मिल गया है। मस्‍क का अगला टार्गेट अब सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स (X) है। एक्‍स को पहले ट्विटर नाम से जाना जाता है। मस्‍क ने उसे खरीदा और अब वह उसका तेवर और कलेवर बदलने की तैयारी में जुटे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, X अब सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं रहेगा। कंपनी की सीईओ, लिंडा याकारिनो का कहना है कि एक्‍स ऐप के जरिए लोग इन्‍वेस्‍टमेंट और पेमेंट भी कर पाएंगे।

Ad

क्‍या है कंपनी की तैयारी
एक इंटरव्यू में लिंडा याकारिनो ने कहा कि आने वाले दिनों में एक्‍स एक ऐसा प्‍लेटफॉर्म होगा, जिसके जरिए लोग पिज्‍जा का पेमेंट कर पाएंगे। वह इस ऐप से इन्‍वेस्‍टमेंट कर सकेंगे। ट्रेडिंग भी कर पाएंगे। कहा जाता है कि एक्‍स बहुत जल्‍द अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड लॉन्‍च कर सकता है।

सुपर ऐप है मस्‍क का सपना
रिपोर्ट का अनुसार, एलन मस्‍क का सपना एक सुपर ऐप बनाना है। एक्‍स में इसकी संभावनाओं को देखा जा रहा है। यह भी गौरतलब है कि कंपनी ‘एक्‍स मनी’ नाम से डिजिटल वॉलेट शुरू करने की तैयारी में है। वॉलेट की मदद से सामान खरीदा जा सकेगा। पैसे ट्रांसफर किए जा सकेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, यह सब काफी आसान लगता है, लेकिन असल में है नहीं। कंपनी को कई नियमों का पालन करना होगा।

WeChat से प्रेरित हैं ट्रंप?
एक्‍स की तरह ही चीन का वीचैट भी लोगों को मैसेजिंग के साथ-साथ पेमेंट और शॉपिंग की सुविधाएं देता है। कहा जाता है क‍ि मस्‍क वीचैट से प्रेरित हैं और एक्‍स को उसी के जैसा बनाने चाहते हैं। इसकी थोड़ी कोशिश वॉट्सऐप की तरफ से भी हुई थी, लेकिन बहुत कामयाब नहीं हो पाई। अगर एक्‍स मनी लॉन्‍च होता है तो लोग ऐप की मदद से सामान खरीद पाएंगे। पेमेंट कर सकेंगे। कहा जाता है कि आने वाले वक्‍त में एक्‍स माइक्रोब्‍लॉगिंग प्‍लेटफॉर्म ना होकर सुपर ऐप के रूप में काम करेगा।

सबसे पहले इस देश में शुरुआत
एक्‍स मनी को सबसे पहले अमेरिका में शुरू किया जाएगा। फ‍िर उसका रोलआउट दुनिया के बाकी देशों में होगा। भारत में यह सर्विस आएगी या नहीं, अभी स्‍पष्‍ट नहीं है। हालांकि मस्‍क पूरी कोशिश करेंगे क्‍योंकि भारत दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है।

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here