Home छत्तीसगढ़ पहली मैकेनाइज्ड कार पार्किंग महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट में शुरू

पहली मैकेनाइज्ड कार पार्किंग महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट में शुरू

29
0
Jeevan Ayurveda

रायपुर

छत्तीसगढ़ का पहला मैकेनाइज्ड कार पार्किंग राजधानी के पंडरी स्थित महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट में शुरू होगी. इस सिस्टम के शुरू होते ही मार्केट के भीतर तक जाने वाली गाड़ियों को टोककर वहां ई-कार्ट को बढ़ावा देने के ब्लए नॉन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट परियोजना लागू कर दी जाएगी. मैकेनाइज्ड हाइड्रोलिक पार्किंग के लिए नार्केट से लगे सिंधी गर्ल्स कॉलेज के ठीक सामने जगह चिन्हित करके 19 जून को विधायक पुरंदर मिश्रा और महापौर मीनल चौबे व सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने भूमिपूजन किया. इसे बनने में कम से कम तीन महीने लग जाएंगे. पंडरी कपड़ा मार्केट के अलावा यह सुविधा नगर निगम मुख्यालय भवन के ठीक बाजू में, जहां ई चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है, वहां भी इसी प्रकार की सुविधाएं विकसित की जा रही हैं.

Ad

इस मैकेनाइज्ड पार्किंग और नॉन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट परियोजना के शुरू होने से आम नागरिकों को मार्केट में अपनी गाड़ी रखने के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी. इस मैकेनाइज्ड पार्किंग के संचालन का जिम्मा महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट के कारोबारियों ने लिया है. सूत्रों के मुताबिक यहां 24 कारों की पार्किंग के लिए तीन माले का स्टील स्ट्रक्चर सिस्टम तैयार होगा. ऊपरी माले तक कारें हाइड्रोलिक सिस्टम से पार्क की जाएंगी. इस पर 70 लाख रुपये खर्च होंगे.

एक फ्लोर में आएंगी 8 गाड़ियां
हाइड्रोलिक मैकेनाइज्ड सिस्टम पार्किंग में 24 में से दो कारों का पार्किंग एरिया बैकअप के रूप में रखा जाएगा. इसके चलते एक फ्लोर में आठ कारें आसानी से पार्क हो जाएंगी. नीचे के फ्लोर में 6 गाड़ियों की जगह रखी जाएगी, ऐसा इसलिए क्योंकि एक कार को ऊपरी माले तक ले जाने और उसे निकालने के लिए जगह की जरूरत पड़ेगी, इसीलिए ऊपर के दो फ्लोर में 16 और नीचे 6 गाड़ियों का इंतजाम किया जाएगा. नीचे में 2 गाड़ियों की पार्किंग शॉर्ट टाइम को देखकर की जाएगी.

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here