Home खेल आईपीएल प्लेऑफ में रोहित शर्मा का प्रदर्शन विराट कोहली से भी खराब...

आईपीएल प्लेऑफ में रोहित शर्मा का प्रदर्शन विराट कोहली से भी खराब रहा, आंकड़े कर देंगे हैरान

28
0
Jeevan Ayurveda

नई दिल्ली
IPL 2025 प्लेऑफ का दूसरा मैच आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर के रूप में खेला जाना है। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। बता दें, पहले क्वालीफायर में आरसीबी ने पंजाब को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है। मुंबई इंडियंस को अगर एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 का रोड़ा पार करना है तो उन्हें बॉलिंग के साथ बैटिंग में भी शानदार प्रदर्शन करना होगा। अभी तक सूर्यकुमार यादव ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने लगातार टीम के लिए रन बनाए हैं, मगर अब टीम को रोहित शर्मा के भी साथ की जरूरत है।

रोहित शर्मा का बल्ला आईपीएल 2025 में ज्यादा नहीं बोला है। दो पारियों में भले ही उन्होंने अर्धशतक जड़े हो, मगर 13 पारियों में मिलाकर भी वह अभी तक 350 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं। बात अगर रोहित शर्मा के IPL प्लेऑफ के आंकड़ों की करें तो यह मुंबई इंडियंस के फैंस को और निराश कर देंगे। रोहित का 21 प्लेऑफ मुकाबलों में औसत मात्र 15.8 का रहा है, वहीं स्ट्राइक रेट 108.96 का। उन्होंने इस दौरान 2 अर्धशतकों के साथ 316 ही रन बनाए हैं।

Ad

रोहित शर्मा का प्लेऑफ में रिकॉर्ड तो विराट कोहली से भी खराब रहा है। गुरुवार, 29 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ फ्लॉप हुए विराट कोहली ने प्लेऑफ की 16 पारियों में 120.89 के स्ट्राइक रेट के साथ 353 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 70 रनों का रहा है। वहीं बात शुभमन गिल की करें तो यह स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा से काफी आगे है। 2018 में IPL डेब्यू करने वाले शुभमन गिल के बल्ले से 10 प्लेऑफ मुकाबलों में 145.4 के स्ट्राइक रेट से 474 रन निकले हैं।

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here