Home खेल टीम इंडिया का इंग्लैंड का दौरा 20 जून से होगा शुरू, केएल...

टीम इंडिया का इंग्लैंड का दौरा 20 जून से होगा शुरू, केएल राहुल की स्पेशल तैयारी, लगभग 20 दिन पहले भरेंगे उड़ान

26
0
Jeevan Ayurveda

नई दिल्ली
IPL 2025 का करवां खत्म होने के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। 20 जून से शुरू होने वाले इस टूर पर भारत मेजबानों के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगा। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई 18 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान कर चुका है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम थोड़ी हलकी दिखाई दे रही है, मगर अब इन्हीं खिलाड़ियों को दिग्गजों की जगह को भरना है। केएल राहुल को रोहित शर्मा के बाद टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में यह स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के लिए स्पेशल तैयारियों में जुट गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल लगभग 20 दिन पहले इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे और इंग्लिश परिस्थितियों में ढलने के लि इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ होने वाले इंडिया ए के मुकाबले में हिस्सा लेंगे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने पुष्टि की, "वह सोमवार (2 जून) को उड़ान भरेंगे और भारत ए टीम के साथ दूसरा अभ्यास मैच खेलेंगे। चूंकि वह सीनियर पुरुष टीम का हिस्सा हैं, जो सीरीज में पांच टेस्ट मैच खेलेगी, इसलिए इन मैचों से उन्हें खेलने का समय और मैच अभ्यास मिलेगा।"

Ad

बता दें, इंडिया ए टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। इंग्लैंड लॉयनस के खिलाफ उन्हें दो अनौपचारिक चार दिवसीय टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का आगाज आज यानी 30 मई से होने जा रहा है। पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर, नीतिश कुमार रेड्डू और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों में 30.66 की औसत और दो अर्द्धशतक के साथ 255 रन बनाए थे। पर्थ में पहले टेस्ट मैच में वे मजबूत दिखे, जहां उन्होंने 26 और 77 रन बनाए। रोहित शर्मा की टीम में वापसी के बाद उन्हें 6ठे नंबर पर खेलना पड़ा था।

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here