Home छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम साव बोले- विष्णु के सुशासन में तेजी से हो रहे...

डिप्टी सीएम साव बोले- विष्णु के सुशासन में तेजी से हो रहे विकास कार्य, PCC बैज ने कहा – हर मामले में सरकार विफल

30
0
Jeevan Ayurveda

रायपुर

साय सरकार के एक साल पूरे होने पर सरकार विजय पर्व मनाने जा रही है. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, एक साल ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा. मोदी की गारंटी की दिशा में कदम उठाए गए. असंभव सा काम भी विष्णु के सुशासन में हुए हैं. गांव और शहर के अवरुद्ध हुए विकास को फिर गति मिली है. हमने बनाया था और हम ही संवारने का काम कर रहे हैं. 13 दिसंबर को एक साल पूरा होने जा रहा है. इधर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए विजय पर्व को शर्मनाक बताया है.

Ad

35 हजार करोड़ का कर्ज लेकर राज्य को डुबा दिया : दीपक बैज
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिले जल रहे हैं. एक साल में छत्तीसगढ़ लूट, डकैती, बलात्कार, हत्या का गढ़ बन चुका है. 32 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेकर सरकार ने राज्य को डुबा दिया है. जनता पुलिस प्रशासनिक अधिकारी, हर कोई एक दूसरे को मार रहे. हर मामले में सरकार विफल हुई है. पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है और ये विजय पर्व माना रहे. इससे बड़ी शर्मनाक बात क्या हो सकती है.

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here