Home मनोरंजन ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ ने बनाया कमाई का बंपर रिकॉर्ड

‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ ने बनाया कमाई का बंपर रिकॉर्ड

29
0
Jeevan Ayurveda

लॉस एंजिल्स

हॉलीवुड के फेमस एक्टर टॉम क्रूज की हालिया फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को इतना प्यार देने के लिए फैंस का आभार जताते हुए एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखा है।

Ad

'वेराइटी' की रिपोर्ट के मुता‍बिक, 'मिशन इम्‍पॉस‍िबल 8' ने 23 मई को अमेरिका और दुनिया के बाकी देशों में रिलीज के बाद तीन दिनों के अपने पहले वीकेंड और चौथे दिन की छुट्टी को जोड़कर 1711.97 करोड़ रुपये (200 म‍िल‍ियन डॉलर) की कमाई की है। इसने अकेले अपने घरेलू बाजार यानी अमेरिका में तीन दिनों में 539.44 करोड़ रुपये (63 म‍िल‍ियन डॉलर) और चार दिनों में 659.33 करोड़ रुपये (77 म‍िल‍ियन डॉलर) बिजनस किया है।

'इतिहास की किताबों में दर्ज होने वाला वीकेंड'

टीम का आभार जताते हुए Tom Cruise सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'यह वीकेंड इतिहास की किताबों में दर्ज होने वाला वीकेंड रहा। हर फिल्म निर्माता, हर कलाकार, हर क्रू मेंबर और स्टूडियो में काम करने वाले हर व्यक्ति को बधाई और धन्यवाद।'

हर एक का टॉम ने शुक्रिया अदा किया

निर्माताओं की सराहना करते हुए 62 साल के टॉम ने कहा, 'हर थिएटर और हर कर्मचारी को जो इन कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाने में मदद करता है, धन्यवाद। पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस में काम करने वाले हर व्यक्ति को, आपकी कई सालों की साझेदारी और समर्थन के लिए धन्यवाद।'

'दुनियाभर के दर्शकों को धन्यवाद'

उन्होंने फैंस का आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'सबसे बढ़कर दुनियाभर के दर्शकों का धन्यवाद – जिनकी हम सभी इज्जत करते हैं और जिनका मनोरंजन करना हम सभी को पसंद है।'

कई भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म

'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' भारत में तय समय से छह दिन पहले रिलीज हुई है। पहले फिल्म 23 मई को रिलीज होने वाली थी। फिल्म हिंदी, अंग्रेजी के साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है। पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस ने टॉम क्रूज प्रोडक्शन की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' प्रस्तुत की है, जिसका निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है।

नजर आए ये सितारे

एक्शन फिल्म में टॉम क्रूज के साथ हन्नाह वाडिंग हैम, कैटी ओ'ब्रायन, जेनेट मैकटीर, लुसी तुलुगरजुक और ट्रैमेल टिलमैन शामिल हैं। टॉम क्रूज अपने किरदार एथन हंट के रूप में वापस लौटे हैं। फिल्म में उनके साथ जाने-पहचाने चेहरे हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, हेनरी चेर्नी और एंजेला बैसेट भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मिशन इम्पॉसिबल 8' ने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 11वें दिन 2.25 करोड़ रुपये का बिजनेस करते हुए 77.10 करोड़ कमाए हैं। भारत में यह फिल्‍म 17 मई को ही रिलीज हो गई थी।

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here