Home मध्य प्रदेश CM यादव चार जून को उमरिया दौरे पर,पेशा ग्राम सभा प्रतिनिधियों के...

CM यादव चार जून को उमरिया दौरे पर,पेशा ग्राम सभा प्रतिनिधियों के सम्मेलन में होंगे शामिल

21
0
Jeevan Ayurveda

उमरिया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगामी 4 जून को उमरिया जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र पाली विकासखंड में आयोजित होने वाले पेशा ग्राम पंचायतों एवं ग्राम सभाओं के प्रतिनिधियों के सम्मेलन के अवसर पर होगा। यह आयोजन राज्य शासन की आदिवासी कल्याण नीतियों को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

Ad

इस सम्मेलन में 30,000 से अधिक पेशा प्रतिनिधियों की सहभागिता का लक्ष्य रखा गया है। न केवल उमरिया, बल्कि शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी और मंडला जिलों की पेशा ग्राम पंचायतों एवं ग्राम सभाओं के प्रतिनिधियों को भी इसमें आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन पंचायती राज व्यवस्था के तहत पेशा कानून (PESA Act) के क्रियान्वयन और ग्राम स्वशासन को बल देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

पंचायती राज संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा इस आयोजन के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन को आयोजन की तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश भेजे गए हैं। उमरिया जिले के कलेक्टर और जिला पंचायत के सीईओ को सम्मेलन से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं समय-सीमा में पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस संबंध में जनपद पंचायत पाली के सीईओ कुंवर कन्हाई ने जानकारी दी कि आयोजन स्थल को लेकर प्रारंभिक निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी आयोजन स्थल का अंतिम चयन नहीं हुआ है, लेकिन गौरैया और मालियागुड़ा पंचायतों में से किसी एक स्थान को संभावित स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। दोनों स्थानों का निरीक्षण किया जा चुका है और जल्द ही स्थल की अंतिम घोषणा कर दी जाएगी। सम्मेलन के आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, मंच निर्माण, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा आदि को लेकर अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here