Home विदेश भारत को पाकिस्तान से कोई डर नहीं है और दोनों देशों की...

भारत को पाकिस्तान से कोई डर नहीं है और दोनों देशों की तुलना करना ही गलत है: सांसद सतनाम सिंह संधू

17
0
Jeevan Ayurveda

नई दिल्ली
ऑपरेशन सिंदूर की बात और पाकिस्तान को बेनकाब करने के इरादे से सऊदी अरब के रियाद पहंची भारतीय सांसदों की टीम ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई है। डेलिगेशन में शामिल राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारत को पाकिस्तान से कोई डर नहीं है और दोनों देशों की तुलना करना ही गलत है। सांसद संधू बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में खाड़ी देशों के दौरे पर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। इसमें असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं।

संधू ने कहा, "हमने खाड़ी देशों को यह स्पष्ट कर दिया है कि हमें पाकिस्तान से कोई डर नहीं है। पाकिस्तान की हमारे सामने कोई औकात नहीं है। हमारे देश के तीन राज्यों की अर्थव्यवस्था पाकिस्तान से बड़ी है। हमारी सेना का बजट पाकिस्तान के कुल बजट से ज्यादा है। भारत और पाकिस्तान की तुलना करना ही बेमानी है।"

Ad

संधू ने यह भी चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान भविष्य में कोई नापाक हरकत करता है, तो उसे करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा, "हम यहां सिर्फ अपना पक्ष रखने आए हैं ताकि इन देशों को यह पता चले कि अगर पाकिस्तान ने भविष्य में कोई भी आतंकवादी गतिविधि की तो उसे बुरी तरह से कुचला जाएगा। पाकिस्तान अब पीड़ित बनने का नाटक नहीं कर सकता है।"

आपको बता दें कि भारत की ओर से हाल ही में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए हैं। इस हमले के बाद भारत वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा देने के सबूत साझा कर रहा है।

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here