Home मध्य प्रदेश भोपाल शहर के 20 प्रतिशत क्षेत्रों में होती है जलापूर्ति, पिछले सालों...

भोपाल शहर के 20 प्रतिशत क्षेत्रों में होती है जलापूर्ति, पिछले सालों के मुकाबले इस बार बड़ा तालाब की स्थिति बेहतर

15
0
Jeevan Ayurveda

भोपाल
शहर की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में बीते पांच महीने में सिर्फ 4 फीट ही पानी कम हुआ है। ऐसे में तालाब में अब भी एक साल का पेयजल उपलब्ध है। इसके पीछे मई महीने में आंधी-वर्षा चलने और भीषण गर्मी नहीं पड़ना एक बड़ा कारण है, जिसका फायदा तालाब को मिला है।

पिछले सालों की बात करें तो इन दिनों में करीब 6 से 7 फीट तक पानी कम हो जाता था। नगर निगम जलकार्य विभाग के सहायक यंत्री अजय सिंह सोलंकी ने बताया कि बड़ा तालाब में पर्याप्त पानी उपलब्ध है, जिससे नियमित रूप से जलापूर्ति की जा रही है।

Ad

जानकारी के अनुसार, बड़ा तालाब का कुल जलस्तर 1666.80 फीट है, जो कि पिछले आठ महीने में 7 फीट कम होकर 1659.55 पर पहुंच गया है। पिछले साल हुई वर्षा के दौरान बड़ा तालाब पूरा भर गया था, जिससे भदभदा डैम के गेट खोलने पड़ गए थे। एक अप्रैल की स्थिति में बड़ा तालाब में 1661.90 फीट पानी था।

विशेषज्ञों की माने तो मई महीने में भोपाल में तेज गर्मी नहीं पड़ने के कारण पानी वाष्पीकृत नहीं हुआ। वहीं निगम की सख्ती के चलते पानी की चोरी के मामले भी सामने नहीं आए हैं। ऐसे में दो महीने में सिर्फ ढाई फीट ही पानी कम हुआ है।
 
20 प्रतिशत क्षेत्रों में होती है जलापूर्ति
बता दें कि बड़ा तालाब से हर दिन पुराने शहर, संत हिरदाराम नगर सहित आसपास के क्षेत्रों की तीन लाख से अधिक की आबादी को जलापूर्ति की जाती है। इस तरह शहर के 20 प्रतिशत से अधिक क्षेत्रों में पानी पहुंचता है। बड़ा तालाब से प्रति दिन 25 एमजीडी (मिलियन गेलन पानी प्रतिदिन) की आपूर्ति की जाती है।

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here