Home मध्य प्रदेश युगांडा की युवती का वीजा की समयावधि बढ़वाए बिना वह अवैध रूप...

युगांडा की युवती का वीजा की समयावधि बढ़वाए बिना वह अवैध रूप से भारत के अलग-अलग शहरों में रह रही थी, भोपाल में पकड़ी

25
0
Jeevan Ayurveda

भोपाल
भारत में तीन साल से अवैध रूप से रह रही अफ्रीका के युगांडा देश की एक 27 वर्षीय युवती को भोपाल पुलिस ने पकड़ा है। युवती का वीजा वर्ष 2022 में समाप्त हो गया था, लेकिन वीजा की समयावधि बढ़वाए बिना वह अवैध रूप से भारत के अलग-अलग शहरों में रह रही थी। पिछले कई महीनों से वह दिल्ली में निवासरत थी, लेकिन पाकिस्तान से युद्ध के दौरान वहां प्रवासी भारतीयों के वीजा की जांच गहराने के बाद करीब एक महीने पहले वह दिल्ली से भागकर भोपाल आ गई थी।
 
यहां शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित गुलमोहर कॉलोनी में उसने एक निजी कॉलेज का फर्जी आईडी कार्ड बनाकर कमरा किराये पर ले लिया था। वहीं जब 28 मई को मकान मालिक से उसे पुलिस जांच की सूचना मिली तो तत्काल कमरा खाली कर भाग गई। बाद में पुलिस ने पड़ताल कर उसे कटाराहिल्स की सफायर पार्क सिटी कॉलोनी से गिरफ्तार किया। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि डीसीपी कार्यालय से जारी एक प्र के माध्यम से सूचना मिली थी त्रिलोचन नगर गुलमोहर कालोनी में युगांडा राष्ट्र की 27 वर्षीय स्टेला नकाबूंदे नामक युवती अवैध रूप से रह रही है।

शाहपुरा पुलिस ने कालेज से संपर्क किया तो प्रबंधन की ओर से बताया गया कि उनके विवि में स्टेनाम नाम की कोई भी छात्रा अध्ययनरत नहीं है। इसके बाद पुलिस ने युवती के मकान मालिक विदिशा के कुरवई निवासी यज्ञदीप भावसार से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि कालेज आइडी के आधार पर रूम दिया गया था। उन्होंने पुलिस सत्यापन की बात युवती को बताई तो वह 28 मई को भाग गई और ऑनलाइन किराये का कमरा ढूंढ कर कटाराहिल्स की सफायर पार्क सिटी कालोनी में शिफ्ट हो गई।
जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। पूछताछ में युवती ने बताया कि वह ब्यूटी प्रोडक्ट का उत्पाद करती है। हालांकि उसके कमरे से ऐसे उत्पाद नहीं मिले हैं।अनैतिक गतिविधियों की भी पुलिस जांच कर रही है। आने वाले समय से उससे और भी अहम जानकारी सामने आ सकती है।

Ad
Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here