Home छत्तीसगढ़ एमसीबी : गर्मियों में राहत: बरबसपुर में हैंडपंपों की मरम्मत से ग्रामीणों...

एमसीबी : गर्मियों में राहत: बरबसपुर में हैंडपंपों की मरम्मत से ग्रामीणों को मिली स्वच्छ जल सुविधा

19
0
Jeevan Ayurveda

एमसीबी

गर्मियों में पानी की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने ग्राम पंचायत बरबसपुर में हैंडपंपों की मरम्मत का कार्य तेज़ी से पूरा किया है। इस पहल के तहत सभी खराब पड़े हैंडपंपों को दुरुस्त कर पुनः चालू किया गया, जिससे ग्रामीणों को अब स्वच्छ पेयजल की सुविधा आसानी से मिलने लगी है। विकासखंड मनेंद्रगढ़ अंतर्गत स्थित बरबसपुर गांव में लंबे समय से जल संकट की समस्या बनी हुई थी। लेकिन विभाग द्वारा की गई त्वरित और समयबद्ध कार्रवाई के बाद अब ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है। हैंडपंपों के पुनः संचालन से गांव में जल संकट काफी हद तक कम हुआ है।

Ad

गांववासियों ने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कार्य से न केवल उन्हें राहत मिली है, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आगामी दिनों में अन्य ग्रामीण इलाकों में भी इसी प्रकार की मरम्मत व सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, ताकि हर गांव तक स्वच्छ जल पहुंच सके।

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here