Home मनोरंजन ‘हेरा फेरी 3’ में बाबूराव का रोल निभाएंगे पंकज त्रिपाठी ?

‘हेरा फेरी 3’ में बाबूराव का रोल निभाएंगे पंकज त्रिपाठी ?

20
0
Jeevan Ayurveda

 हेरा फेरी सीरीज की तीसरी फिल्म को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में है। बाबू भईया के आइकॉनिक किरदार से निभाने वाले परेश रावल ने ये फिल्म छोड़ दी है। वहीं जानकारी के मुताबिक उन्होंने फिल्म की साइनिंग अमाउंट भी लौटा दिया है। जिसके बाद से ही फिल्म की कहानी और कलाकारों को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है। परेश रावल के फिल्म से अचानक हटने के बाद अक्षय कुमार ने उन्हें कानूनी नोटिस भी भेजा है। वहीं इन सब खबरों के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि फिल्म में बाबू भईया की जगह कौन लेगा।

हाल ही एक्टर पंकज त्रिपाठी का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे फोटो में वह बाबूराव के अंदाज में दिख रहे हैं। इस फोटो के वारयल होने के बाद से ही हर कोई जानना चाहता है कि क्या पंकज त्रिपाठी बाबू भईया के रोल में नजर आने वाले हैं? आईए जानते हैं इस वायरल फोटो का सच्चाई।

Ad

 AI जेनरेटेड है फोटो

पंकज त्रिपाठी की जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वो फोटो AI जेनरेटेड है। पंकज त्रिपाठी के इस फोटो को AI से बनाकर एक्टर परेश रावल से कंपेयर किया गया है। इस फोटो में वो बाबूराव की तरह खास हेयरस्टाइल, मोटा चश्मा, सफेद धोती-बनियान, सोने की चेन और ब्रेसलेट पहने दिख रहे हैं। इस पोस्ट के साथ सवाल किया गया है – क्या पंकज त्रिपाठी बाबूराव गणपतराव आप्टे का किरदार निभा सकते हैं? रेडिट पर इस तस्वीर को लेकर लोगों की मिली-जुली राय सामने आ रही है।

यूजर ने किया कमेंट

सोशल मीडिया पर ये फोटो आते ही यूजर्स ने इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए है। एक यूजर ने कहा कि "पंकज त्रिपाठी इस किरदार में अपनी खासियत ला सकते हैं, लेकिन वो परेश रावल की जगह नहीं ले सकते। पंकज किसी स्पिन-ऑफ या रीबूट में 'बाबू भैया' जैसा कोई नया किरदार निभा सकते हैं, लेकिन सीधे बाबूराव के रोल में उन्हें देखना ठीक नहीं लगेगा, क्योंकि लोग उनकी तुलना परेश रावल से करेंगे और असली मजा कम हो जाएगा।" दूसरे यूजर ने कहा, "यह वैसा ही होगा जैसा बैटमैन में रॉबर्ट पैटिंसन के लिए था।" दूसरे यूजर ने लिखा, "वह इसे कर सकते हैं।" एक और दूसरे ने कहा, "100% नहीं, लेकिन परेश रावल के बाद अगली सबसे अच्छी पसंद।"

पहली बार कब में रिलीज हुई थी फिल्म

'हेरा फेरी' की पहली फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी और इसका दूसरा भाग 2006 में आया था। ये दोनों फिल्में आज भी लोगों की फेवरेट कॉमेडी फिल्मों में गिनी जाती हैं। इन फिल्मों में परेश रावल ने 'बाबूराव गणपतराव आप्टे' का किरदार निभाया था, जिसकी मजेदार बातें और अनोखी कॉमेडी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here