Home मनोरंजन मेरी जिंदगी नरक…अमिताभ से धोखा मिलने के बाद जया ने कही थी...

मेरी जिंदगी नरक…अमिताभ से धोखा मिलने के बाद जया ने कही थी ये बात, फिर भी नहीं छोड़ा पति का साथ

23
0
Jeevan Ayurveda

मुंबई 
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री जया भादुड़ी की शादी के आज 52 साल पूरे हो गये हैं। कपल  03 जून 1973 को शादी के बंधन में बंधे थे। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड में बहुत हिट रही है। हालांकि 52 साल में इनकी भी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन दोनों के अटूट प्यार ने हर संकट को हरा दिया। इन दोनों से यह सीख मिलती है कि हालात चाहते कुछ भी कभी भी अपने जीवनसाथी का साथ मत छोड़ना। चलिए एनिवर्सरी के खास मौके पर इनसे लेते हैं सालों तक रिश्ते को मजबूत बनाने के टिप्स
 
ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात
अमिताभ और जया की पहली मुलाकात फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में हुयी थी। सत्तर के दशक में अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी दोनों ने ‘बंसी बिरजू' और ‘एक नजर' जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ना शुरू हुई थीं। वर्ष 1973 में प्रदर्शित फिल्म ‘जंजीर' की सफलता के बाद अमिताभ ने अपने दोस्तों के साथ लंदन घूमने का प्लान बनाया था। अमिताभ और जया दोनों एक साथ छुट्टी मनाने के लिए लंदन जाना चाहते थे।यह बात अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन को पसंद नहीं आई। उन्होंने अमिताभ से कहा था यदि छुट्टी मनाने जाना है तो पहले शादी कर लो फिर जाना। इसके बाद 03 जून 1973 को अमिताभ और जया की शादी हुयी।बताया जाता है कि इस शादी में केवल पांच बाराती शामिल हुए थे। 
 
जया ने पैसा नहीं प्यार देखा
इन दोनों का प्यार उस समय पढ़वान पर चढ़ा था जब अमिताभ इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे, वहीं जया पहले से ही खूब नाम कमा चुकी थी। वो उस दौर की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में शुमार थीं। अमिताभ की पहली बड़ी हिट 'जंजीर' में एक साथ नजर आने के तुरंत बाद दोनों ने शादी कर ली थी। जया बच्चन से लड़कियों को सीखना चाहिए कि प्यार कि लिए पैसा जरुरी नहीं अगर पार्टनर का साथ हो तो इंसान किसी भी मुकाम तक पहुंच सकता है।
 
दोनों के बीच आ गया था तीसरा
ये तो हम सभी जानते हैं कि अमिताभ और जया का रिश्ता हमेशा से एक जैसा नहीं रहा, एक वक्त ऐसा भी आया था जब तीसरे के कारण दोनों के बीच काफी दरार पड़ गई थी। इस दौरान जया ने दुनिया को दिखा दिया था कि अगर पत्नी चाहे तो असंभव को भी संभव बना सकती है। उस समय जया ने अमिताभ और रेखा के रिश्ते को लेकर साफ कहा था कि-  शूटिंग के दौरान अफेयर को लेकर बातचीत होती रहती है। अगर इस समय में हम एक दूसरे पर भरोसा नही रखते तो रोज ही घर टूटने लगे। इसके बाद जया ने कहा अगर मैं इस रिश्ते को सीरियसली ले लेती तो मेरी लाईफ नरक बन गई होती।  जया ने कभी अपने पति को नहीं छोड़ा और यही कारण था कि अमिताभ ने भी अपनी शादी को बचाने के लिए प्यार की कुर्बानी दे दी।
 
मजबूती से निभाया रिश्ता
एक वक्त ऐसा भी आया था जब अमिताभ बच्चन ने खुद को दिवालिया तक घोषित कर दिया था।  इस स्थिति में भी जया ने अपने कदम पीछे नहीं खींचे, बल्कि वह अमिताभ के साथ मजबूती से खड़ी रहीं और इस बुरे समय का सामना किया। इस कपल से हमें यह सीखना चाहिए कि करियर व फैमिली लाइफ तभी अच्छे से चल सकती है जब पार्टनर का साथ अच्छा हो। सिर्फ पति ही नहीं जया ने अपने बच्चों के लिए भी सबकुछ छोड़ दिया है। उन्होंने बच्चों की परवरिश के चलते अपने अच्छे- खासे करियर को खत्म कर दिया था। 

 

Ad
Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here