Home विदेश ऑपरेशन स्पाइडरवेब लॉन्च कर रूस को बड़ा झटका, अंडरवाटर विस्फोट कर दुश्मन...

ऑपरेशन स्पाइडरवेब लॉन्च कर रूस को बड़ा झटका, अंडरवाटर विस्फोट कर दुश्मन देश को फिर से हिला दिया

19
0
Jeevan Ayurveda

कीव
रविवार को ऑपरेशन स्पाइडरवेब लॉन्च कर रूस को बड़ा झटका देने वाले यूक्रेन ने अब तीसरे दिन अंडरवाटर विस्फोट कर दुश्मन देश को फिर से हिला दिया है। यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (SBU) ने मंगलवार को कहा कि उसने रूस और क्रीमिया प्रायद्वीप को जोड़ने वाले सड़क और रेल पुल को अंडरवाटर विस्फोटकों से उड़ा दिया है। SBU ने टेलीग्राम ऐप पर एक बयान में कहा कि उसने 1100 किलोग्राम TNT विस्फोटक का इस्तेमाल कर इस पुल को मंगलवार को सुबह-सुबह विस्फोट कर उड़ा दिया। इस विस्फोट से पुल के पानी के नीचे के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। इससे रूस का क्रीमिया से संपर्क बाधित हुआ है। यह पुल यूक्रेन में तैनात रूसी सेना को रसद और हथियार पहुंचाने का प्रमुख मार्ग था।

पुल पर आवागमन चालू होने का दावा
दूसरी तरफ, इस पुल पर नियमित स्थिति अपडेट देने वाले आधिकारिक रूसी आउटलेट ने कहा है कि पुल पर आवागमन स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे से सुबह 7 बजे के बीच लगभग तीन घंटे के लिए निलंबित कर दिया गया था। हालांकि, रूसी आउटलेट ने इस अस्थायी बंदी की कोई वजह नहीं बताई थी। बाद में आउटलेट ने कहा कि पुल को फिर से खोल दिया गया है और यह सामान्य रूप से काम कर रहा है।

Ad

इससे पहले दो बार और उड़ाया गया था क्रीमिया पुल
एसबीयू ने अपने बयान में कहा, "इससे पहले, हमने 2022 और 2023 में दो बार क्रीमिया पुल को उड़ाया था। इसलिए आज हमने पानी के नीचे विस्फोट कर उसे उड़ाने की परंपरा को जारी रखा। एसबीयू ने ये भी कहा है कि इस ऑपरेशन की तैयारी कई महीनों से की जा रही थी। एसबीयू ने इस हमले का वीडियो फुटेज भी साझा किया है, जिसमें पुल के खंभों के बीच विस्फोट होता दिखाया गया है। बता दें कि रविवार को यूक्रेन ने सबसे घातक हमला कर रूस के चार एयरबेस पर तैनात 40 से ज्यादा लड़ाकू विमानों को ड्रोन अटैक में तबाह कर दिया था। इससे रूस को करीब सात अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here