Home खेल महिला वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान

महिला वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान

19
0
Jeevan Ayurveda

मुंबई

ICC ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के वेन्यू और तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के पास है। महिला वर्ल्ड कप का ये 13वां संस्करण होगा, जो 30 सितंबर से 2 नवंबर तक बेंगलुरु, गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापत्तनम और कोलंबो में खेला जाएगा। इस तरह 12 साल बाद भारत में महिला वर्ल्ड कप की वापसी होने जा रही है। 2016 में भारत में महिला T20 वर्ल्ड कप खेला गया था। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें मेजबान भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन के रूप में उतरेगी, जिसने 2022 में न्यूजीलैंड में हुए महिला वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड को हराया था। ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम भी हैं, जो सात बार चैंपियन बनी है।
पाकिस्तान यहां खेलेगी अपने मुकाबले

Ad

इस टूर्नामेंट के भारत में मुकाबले बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम, इंदौर के होलकर स्टेडियम और विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे। हालांकि, पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में शिरकत करने के लिए भारत नहीं आएगी। पाकिस्तान टीम अपने वर्ल्ड कप के मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी। वहीं, भारत अपना पहला मैच 30 सितंबर को बेंगलुरु में खेलेगी। ये टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन आधार पर खेला जाएगा, जिसमें कुल 28 लीग स्टेज मुकाबले होंगे। इसके बाद 2 सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा।
2 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल

पाकिस्तान की टीम अगर सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है, तो फिर मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे। यही वजह है कि पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों फाइनलिस्टों के पास खिताब के निर्णायक मुकाबले की तैयारी के लिए कम से कम दो दिन का समय होगा, जिसमें 2025 महिला वर्ल्ड कप का फाइनल रविवार 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में होगा।

12 जून से T20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज

ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 के साथ ही अगले साल खेले जाने वाले ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2026 के मेजबान के तौर पर इंग्लैंड की पुष्टि कर दी गई है। बर्मिंघम के एजबेस्टन में महिला T20 वर्ल्ड कप 2026 का 12 जून को आगाज होगा, जिसमें इंग्लैंड की टीम पहला मैच खेलेगी। वहीं, फाइनल 5 जुलाई को खेला जाएगा। इन 24 दिनों के दौरान कुल 33 मैच 7 वेन्यू पर खेले जाएंगे, जिनमें बर्मिंघम (एजबेस्टन), लंदन ( द ओवल और लॉर्ड्स) ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड (मैनचेस्टर), हेडिंग्ले (लीड्स), द हैम्पशायर बाउल (साउथेम्प्टन) और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड शामिल हैं। द ओवल दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों की मेजबानी करेगा, जबकि फाइनल 5 जुलाई 2026 को प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। दोनों सेमीफाइनल 30 जून और 2 जुलाई 2026 को लंदन के द ओवल में खेले जाएंगे।

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here