Home खेल बारिश बिगाड़ेगी खेल या मौसम रहेगा फाइनल पर मेहरबान? जानिए

बारिश बिगाड़ेगी खेल या मौसम रहेगा फाइनल पर मेहरबान? जानिए

27
0
Jeevan Ayurveda

नई दिल्ली
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये खिताबी मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी और पंजाब किंग्स यानी पीबीकेएस के बीच खेला जाना है। हालांकि, इस मैच में भी बारिश का साया है। इस तरह मैच में बारिश खलल डाल सकती है और फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है। इस मैच के दौरान और मैच के समय मौसम कैसा रहेगा? इसकी पल-पल की अपडेट्स यहां मिलती रहेंगी।

IPL 2025 का फाइनल अभी तक किसी भी तरह मौसम की मार नहीं झेलने वाला। दोपहर को 12 बजे तक बारिश नहीं हुई है और अगले कुछ घंटे 15 फीसदी ही बारिश का अनुमान है। गर्मी और उमस बहुत ज्यादा है, लेकिन सात बजे तक तापमान गिरेगा तो मौसम मैच के लायक अच्छा होगा। अहमदाबाद में सुबह के 11 बजे भी मौसम पूरी तरह साफ है, लेकिन हवा की गुणवत्ता थोड़ी सी खराब है। बारिश नहीं हो रही है। जल्द ही फैंस स्टेडियम की ओर रुख करने वाले हैं, क्योंकि मैच के अपने समय पर शुरू होने की पूरी संभावना अगले कुछ घंटे में साफ हो जाएगी।

Ad

सुबह के 10 बजे अहमदाबाद में मौसम साफ है। हालांकि, शाम को बारिश होने की संभावना है, लेकिन फैंस को फिर भी पूरा मैच देखने को मिल सकता है, क्योंकि अहमदाबाद में बने इस दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम कमाल का है।

एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो अहमदाबाद में आज बारिश होने के संभावना 61 फीसदी है। शाम को 5 और 6 बजे के करीब भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि, जब मैच शुरू होने का समय है तो उस समय मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन ये भी भूलना नहीं चाहिए कि अहमदाबाद के मौसम पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता। मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए क्वालीफायर 2 में भी दूसरे हाफ में बारिश की संभावना थी, लेकिन बारिश ने पहले ही हाफ में दस्तक दे दी जिस वजह से मैच सवा 2 घंटे की देरी से शुरू हुआ था। अगर इस मैच में भी देर से बारिश आई तो मैच ये भी डिले हो सकता है।

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here