Home खेल ऑस्ट्रेलिया की T20 टीम में दो नए खिलाड़ियों की एंट्री, जैक फ्रेजर...

ऑस्ट्रेलिया की T20 टीम में दो नए खिलाड़ियों की एंट्री, जैक फ्रेजर मैकगर्क को किया बाहर

22
0
Jeevan Ayurveda

नई दिल्ली
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान हो गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है। खराब फॉर्म के कारण जैक फ्रेजर मैकगर्क को ड्रॉप किया गया है, जबकि दो नए खिलाड़ियों की एंट्री टी20 टीम में हो गई है। मिचेल मार्श टीम के कप्तान हैं, जो पिछले काफी समय से टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

अगले महीने से शुरू हो रही इस पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए मिचेल ओवेन और मैच कुहनेमन को टीम में मौका मिला है। वे पहली बार टी20 टीम में खेलते नजर आएंगे। दोनों ने डोमेस्टिक क्रिकेट और लीग क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। मैकगर्क की बात करें तो उनको आठ टी20 मैचों में से मौका मिला, जिनकी सात पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक बना सके, जबकि 6 पारियों में 20 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।

Ad

जेवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोइनिस भी इस टी20 टीम का हिस्सा नहीं है। स्टोइनिस की फॉर्म आईपीएल में अच्छी नहीं थी और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट भी ले लिया था। जमैका में पांच मैचों की सीरीज तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तुरंत बाद 19 जुलाई से शुरू होगी और इसलिए ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस, ट्रैविस हेड और मिचेल स्टार्क को आराम देने का फैसला किया है।

ऑस्ट्रेलिया T20 टीम की टीम इस प्रकार है
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरोन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जैम्पा

सिलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, "इस सीरीज के दौरान हमारा व्यस्त टी-20 कार्यक्रम है, इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन-तीन मैच और घरेलू मैदान पर भारत के खिलाफ पांच मैच होंगे। हम एक ऐसी टीम बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो हमें लगता है कि भारत और श्रीलंका में होने वाले विश्व कप के लिए उपयुक्त होगी।"

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here