Home छत्तीसगढ़ लोन वर्राटू अभियान के तहत दो इनामी समेत सात नक्सलियों ने किया...

लोन वर्राटू अभियान के तहत दो इनामी समेत सात नक्सलियों ने किया सरेंडर

19
0
Jeevan Ayurveda

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़ में जवानों के आक्रमक एंटी नक्सल ऑपरेशन का असर साफ नजर आ रहा है. नक्सली अब घुटने टेकने को मजबूर हो चुके हैं. दंतेवाड़ा में शुक्रवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. 2 इनामी समेत 7 नक्सलियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. इनमें से 2 पर कुल 1 लाख का इनाम घोषित था.

Ad

समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प लेते हुए लोन वर्रा टू के तहत नकस्ल दन्तेवाड़ा डिप्टी आईजी, एसपी गौरव राय समेत कई वरिष्ठ अधिकारी के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. इसके साथ ही सरकार से स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रशिक्षण, कृषि भूमि जैसे अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी.

लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 238 इनामी सहित कुल 991 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

इन्होंने किया सरेंडर

     जुगलू उर्फ सुंडुम कोवासी  23 वर्ष निवासी कुड़मेर थाना मिरतुर जिला बीजापुर, पोमरा आरपीसी सीएनएम सदस्य 50 हजार इनाम
    विज्ञापन
    दशा उर्फ बुरकू पोड़ियाम 26 वर्ष निवासी कुड़मेर थाना मिरतुर जिला बीजापुर, पोमरा आरपीसी सीएनएम सदस्य 50 हजार इनाम
    भोजाराम माड़वी 48 वर्ष  निवासी सालेपाल भटवेड़ा थाना मालेवाही जिला बस्तर। बोदली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य
    लखमा उर्फ सुती उर्फ लखन मरकाम 26 वर्ष निवासी टेटम स्कूलपारा थाना कटेकल्याण जिला दन्तेवाड़ा उतला आरपीसी मिलिशिया सदस्य
    रातू उर्फ ओठे कोवासी 25 वर्ष निवासी कुड़मेर थाना मिरतुर जिला बीजापुर बेचापाल आरपीसी मूलवासी बचाओं मंच सदस्य
    सुखराम पोड़ियाम 25 वर्ष निवासी करकावाड़ा थाना बांगापाल जिला बीजापुर, पल्लेवाया आरपीसी अन्तर्गत करकावाड़ा जीआरडी सदस्य
    पण्डरू राम पोड़ियाम 45 वर्ष निवासी पुसालामा थाना ओरछा जिला नारायणपुर, डुंगा आरपीसी मिलिशिया सदस्य

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here