Home देश भारतीय मौसम विभाग ने बताया- आज से अगले तीन दिनों के लिए...

भारतीय मौसम विभाग ने बताया- आज से अगले तीन दिनों के लिए राजधानी में हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी

26
0
Jeevan Ayurveda

नई दिल्ली
दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलने के फिलहाल कोई आसार नहीं हैं। ऑरेंज अलर्ट के बाद, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को अगले तीन दिनों के लिए राजधानी में हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

राजधानी के कई हिस्सों में सोमवार को लगातार दूसरे बार पारा 45 डिग्री के करीब पहुंचा। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सफदरजंग में तापमान 43.4 डिग्री, पालम में 44.3 डिग्री, लोधी रोड पर 43.3 डिग्री, रिज इलाके में 44.9 डिग्री और सबसे अधिक तापमान अया नगर में 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ये तापमान रविवार की तुलना में 1 से 2 डिग्री ज्यादा हैं। मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि गुरुवार तक तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। साथ ही, शाम के समय भी गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिलने की चेतावनी दी गई है।

Ad

वीकेंड में दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में आंधी और हल्की बारिश
हालांकि, राहत की खबर यह है कि सप्ताहांत (वीकेंड) में दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

सावधानी बरतें:
दोपहर 12 से 4 बजे तक बाहर निकलने से बचें
पर्याप्त पानी पीते रहें और हाइड्रेटेड रहें
बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें
हल्के, ढीले और सूती कपड़े पहनें
हीटवेव के इस दौर में मौसम विभाग की सलाह को गंभीरता से लेना बेहद जरूरी है, ताकि आप और आपके परिवार की सेहत सुरक्षित रह सके।

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here