Home देश भीषण गर्मी के बीच 13 जून से उत्तर पश्चिम भारत में एक...

भीषण गर्मी के बीच 13 जून से उत्तर पश्चिम भारत में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने जा रहा है: मौसम विभाग

17
0
Jeevan Ayurveda

नई दिल्ली 
उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। मॉनसून जिस रफ्तार से शुरुआत में बढ़ रहा था, उसकी गति में कमी आई है। पहाड़ी राज्यों समेत उत्तर भारत के इलाकों में 13 जून तक हीटवेव का कहर देखने को मिलने वाला है। हालांकि, उसके बाद इसमें कमी आएगी, जिससे गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिलेगी। यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों में इसके बाद बारिश हो सकती है, जोकि खुशखबरी से कम नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार, भीषण गर्मी के बीच 13 जून से उत्तर पश्चिम भारत में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने जा रहा है। इसकी वजह से उत्तर भारत के मौसम में बदलाव आएगा। दक्षिण भारत की बात करें तो केरल, माहे, कर्नाटक, लक्षद्वीप में अगले सात दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने वाली है। वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी, रायलसीमा में 11 जून, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना में 12-15 जून को भारी से बहुत भारी बरसात होगी। वहीं, केरल और माहे में 14-16 जून के बीच बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, पश्चिमी भारत की बात करें तो मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़, कोंकण, गोवा में 11 जून, गुजरात में 14-16 जून, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा में 12-14 जून के बीच हल्की से मध्यम बारिश रहने वाली है। गोवा, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र में 11-17 जून, मराठवाड़ा में 11-14 जून के बीच भारी बारिश होगी।

Ad

पूर्वी व मध्य भारत की बात करें तो सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा में 11-13 जून, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड में 11-15 जून को बरसात, आंधी तूफान का अलर्ट है। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के मौसम को लेकर अपडेट है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 12-17 जून, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में 13-17 जून, राजस्थान में 14-17 जून के बीच हल्की से मध्यम बारिश होगी। इससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। उत्तराखंड में 11-17 जून के बीच भारी बारिश होगी।

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here