Home मनोरंजन जेम्‍स गन की ‘सुपरमैन’ का नया और फाइनल ट्रेलर रिलीज

जेम्‍स गन की ‘सुपरमैन’ का नया और फाइनल ट्रेलर रिलीज

11
0
Jeevan Ayurveda

लॉस एंजिल्स

कहानी वही, पर अंदाज नया। जेम्स गन के डायरेक्‍शन में बनी 'सुपरमैन' का फाइनल ट्रेलर आ गया है। इस बार पर्दे पर डेविड कोरेंसवेट नीले सूट में नजर आएंगे। दो मिनट और 16 सेकेंड का यह ट्रेलर दमदार इमोशन और धमाकेदार एक्शन से भरपूर है। फिल्‍म अगले महीने 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाले हैं। लेकिन मजेदार बात यह है कि ट्रेलर से अध‍िक चर्चा इसके हिंदी डबिंग की हो रही है। इसमें नए 'मैन ऑफ स्‍टील' यानी सुपरमैन के मुंह से टपोरी वाली बोली सुन दर्शक लोटपोट हो रहे हैं। सबसे मजेदार 1:21 टाइम फ्रेम है, जहां विलेन सुपरमैन को 'नीलू' कहकर पुकारता है।

Ad

बहरहाल, इसमें दोराय नहीं है कि जेम्‍स गन ने डीसी रीबूट में सुपरमैन को जलवा दिखाने का भरदम मौका दिया है। ट्रेलर में हम देखते हैं कि क्लार्क केंट, एक पत्रकार और क्रिप्टन से आए सुपरपावर वाले एलियन के रूप में, अपनी दोहरी पहचान से जूझ रहा है। ट्रेलर में दिखाए एक्‍शन सीक्‍वेंसेज में स्‍लो मोशन की भरमार है। यह अच्‍छा भी लग रहा है।

जब गार्डनर ने कहा- तू मुझे मारेगा नीलू
'सुपरमैन' ट्रेलर में डीसी यूनिवर्स के सदस्यों में टकराव को भी दिखाया गया है। इसमें गाइ गार्डनर (नाथन फ‍िलियन) के साथ क्‍लार्क की टेंशन दिख रही है। सबसे मजेदार है इसी क्रम में गार्डनर का हिंदी डब में डायलॉग, जहां वो नीले सूट वाले सुपरमैन से कहता है, 'तू मुझे मारेगा नीलू।'

'सुपरमैन' के ट्रेलर पर भर-भरकर आ रहे हैं कॉमेंट्स
यूट्यूब पर खबर लिखे जाने तक हिंदी डब ट्रेलर को लेकर 1940 से अध‍िक कॉमेंट्स आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'भाई क्या मस्त पीस बना दिया तुमने। ट्रेलर तो एक नंबर है पूरा धांसू लगा। मुझे लग रहा था हेनरी के सिवा और कोई इतना बढ़िया काम नहीं कर सकता पर ट्रेलर देखकर मजा आ गया और सुपरमैन की ताकत उसकी ओवरपावर है, ओवरपावर सुपरमैन को देखना तभी तो सुपरमैन का मजा है।'

ट्रेलर के इन सीन्‍स की हो रही सबसे अध‍िक चर्चा
एक अन्‍य ने लिखा है, 'भाई डबिंग मस्‍त है। आग लगा दी। नीलू… ये वाला बेस्‍ट है।' कई यूजर्स ट्रेलर के अलग-अलग सीन्‍स की तारीफ कर रहे हैं। इसमें 1:51, 1:14 के टाइम फ्रेम की सबसे ज्यादा चर्चा है। एक यूजर ने लिखा है, 'बस यही चाहिए था। ड‍बिंग में जैसी बोली है, फिल्‍म देखने में मजा आने वाला है।' एक और यूजर ने लिखा है, 'मैं डीसी का फैन नहीं हूं, लेकिन इसकी जैसी डबिंग है, मैं यह फिल्‍म देखने जरूर जाऊंगा।'

'सुपरमैन' की कास्‍ट
फिल्‍म में लोइस लेन के रोल में रेचल ब्रोसनाहन और विलेन लेक्स लूथर के किरदार में निकोलस हॉल्ट भी हैं। सर्पोटिंग कास्‍ट में स्काईलर गिसोंडो का रोल जिमी ओल्सन ने निभाया है। ईव टेस्चमाकर के रोल में सारा सैमपियो, मिस्टर टेरिफिक की भूम‍िका में एडी गैथेगी, ओटिस के किरदार में टेरेंस रोजमोर, मेटामोर्फो के रोल में एंथनी कैरिगन, हॉकगर्ल के रोल में इसाबेला मर्सेड और इंजीनियर के किरदार में मारिया गैब्रिएला डी फारिया शामिल हैं।

वार्नर ब्रदर्स और डीसी के लिए क्‍यों खास है ये 'सुपरमैन'
वार्नर ब्रदर्स और डीसी स्टूडियो के लिए यह फिल्‍म बहुत मायने रखती है, क्योंकि सुपरमैन डीसी सिनेमाई यूनिवर्स में एक नए अध्याय की नींव रखने की तैयारी में है। इसी साल की शुरुआत में आयोति 'सिनेमाकॉन' में डेविड कोरेंसवेट ने कहा था कि उनके लिए पर्दे पर सुपरमैन जैसा रोल निभाना बहुत सम्मान की बात है।

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here