Home देश PM मोदी ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन कर...

PM मोदी ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन कर किया रोड शो, हजारों की भीड़ उमड़ी, हुई पुष्प वर्षा

24
0
Jeevan Ayurveda

नई दिल्ली 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को पटना हवाई अड्डे के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और शहर के बाहरी इलाके में स्थित बिहटा हवाई अड्डे पर एक नए असैन्य परिसर की आधारशिला रखी। वहीं, इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पटना में एक रोड शो किया। मोदी की एक झलक पाने के लिए हजारों लोग सड़क के दोनों ओर तथा छतों पर जमा थे। रोड शो के दौरान वाहन में सवार प्रधानमंत्री ने लोगों का अभिवादन किया।

पीएम मोदी ने किया 5 किमी लंबा रोड शो
रोड शो पटना हवाई अड्डे के पास अरण्य भवन से शुरू हुआ और बीरचंद पटेल मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय में समाप्त हुआ। पीएम ने बीजेपी कार्यालय तक लगभग 5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। लोगों ने ‘भारत माता की जय' के नारों के बीच प्रधानमंत्री के काफिले पर पुष्प वर्षा की। मोदी दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल से यहां पहुंचे हैं। भाजपा कार्यालय पहुंचने के बाद उनका राज्य में पार्टी नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है।

Ad

बता दें कि पार्टी के बीरचंद पटेल मार्ग कार्यालय में भाजपा नेताओं को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी राजभवन में विश्राम करेंगे और शुक्रवार को रोहतास जिले के काराकाट के लिए रवाना होंगे। रोहतास में वह 48,520 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। गौरतलब हो कि पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नया यात्री टर्मिनल भवन 1,200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है, जबकि बिहटा स्थित वायुसेना के हवाई अड्डे पर असैन्य परिसर (सिविल एन्क्लेव) का विकास 1,410 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने पटना हवाई अड्डे पर आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य की उपस्थिति में इन परियोजनाओं का अनावरण किया।  

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here